कपूरथलाः आयकर विभाग द्वारा पंजाब में कुछ जगहों पर छापेमारी किए जाने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के सरकारी और निजी आवास पर भी छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी सुबह 5 बजे से जारी है। विधायक के कपूरथला स्थित घर और दफ्तर पर विभाग की कार्रवाई जारी है। इस मौके पर ITBP का अर्धसैनिक बल और कपूरथला पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार समर्थकों की भीड़ जुटने के बाद छापेमारी स्थल पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए।
हालांकि, टैक्स विभाग के अधिकारियों की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन टैक्स विभाग की टीम के 5 से 6 अधिकारियों की राणा गुरजीत के आवास में होने की सूचना मिली है। जिनके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही अधिकारियों ने कहा है कि परिवार के सदस्यों के फोन बंद कर दिए गए हैं। साथ ही छापेमारी के दौरान किसी के भी घर से बाहर निकलने पर रोक है।