
गुरदासपुरः अमेरिका से डिपोर्ट होकर फतेहगढ़ चूड़ियां पहुंचे जसपाल ने मीडिया को कहानी बताई। पीड़ित ने बताया कि वह एजेंट से एक नंबर में वीजा लगाकर विदेश गया था। पीड़ित के अनुसार 30 लाख रुपए एजेंट को दिए थे। लेकिन एजेंट ने उसके साथ धोखा किया। जसपाल ने कहा कि वह पहले यूरोप गया था, जिसके बाद वह ब्राजील तक बाय एयर तक गए थे। पीड़ित के अनुसार उससे आगे की भी बॉय एयर जाने की बात हुई थी, लेकिन एजेंट ने धोखा कर दिया। जसपाल ने बताया कि वह 24 जुलाई 2024 को विदेश गया था, 6 महीने विदेश रहे।
जिसके बाद वह 25 जनवरी को यूएसए गए, जहां बॉर्डर पेट्रोलियम में अरेस्ट कर लिया। जिसके बाद वहां पर उन्होंने 11 दिन वहां पर रखा। इस दौरान भारत वापिसी के बारे में बस में भेजने के दौरान पता चला। इस दौरान उसे हथकड़ी लगी थी और पैरों में बेड़ियां डाली हुई थी। हाथों में हथकड़ी और बेड़ियां भारत पहुंचकर खोली गई। इस घटना में वह बिल्कुल टूट गया। पीड़ित ने बताया कि उसने लोगों से कर्ज लेकर पैसा पकड़ा था, लेकिन सबकुछ खत्म हो गया।