
बठिंडाः जिले में चोरों द्वारा मोहल्ला क्लीनिक में वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में केनाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुआ सामान बरामद किया है।
केनाल पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी हरगोबिंद सिंह ने बताया कि हमें बठिंडा के ढिल्लो कॉलोनी स्थित मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टरों द्वारा चोरी की सूचना मिली थी, जिसके संबंध में 1 फरवरी को अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 5 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से इनवर्टर, बैटरी, सीपीयू, तारें बरामद किए गए।