जालंधर, ENS: गुजा पीर रोड़ पर न्यू कैलाश नगर में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो गया। मामले की जानकारी देते हुए रोहित कपूर ने कहा कि कुछ दिन पहले उसके भाई महेश कपूर बिट्टू की मौत हो गई थी। रोहित ने कहा कि भाई के अंतिम संस्कार से लेकर रस्म क्रिया तक सब कुछ उसी ने किया है। भाभी ने दुख की घड़ी में सभी कार्य करने की जिम्मेदारी मुझे ही सौंपी थी। घर में आग लगने के दौरान महेश को जेल हो गई थी, इस दौरान पहले भाई की जमानत भी मैंने करवाई थी। रस्म क्रिया के दौरान पगड़ी भी मुझे पहनाई गई थी।
आरोप है कि अब दिल्ली से भाई दिनेश कपूर आ गया और उसने घर के ताले तोड़कर कब्जा कर लिया। पीड़ित का कहना है कि महेश के जेल में जाने से लेकर मौत होने तक कभी दिनेश बहन के साथ जालंधर नहीं आया था। 24 सालों के बाद आज चौथे के दौरान वह दिल्ली से आ गए और ताले तोड़कर कब्जा कर लिया। पीड़ित ने कहा कि चाबियां उसके पास है। इस बात को लेकर हंगामा हो गया। रोहित ने कहा कि मकान महेश भाई के नाम पर भी नहीं है, बल्कि उसकी अन्य भाभी के नाम पर है, लेकिन उक्त 4 महीने पहले भाभी की भी मौत हो चुकी है।
जिसके बाद से महेश अपनी पत्नी इस मकान पर रह रहे है। रोहित ने कहा कि भाभी की मौत के दौरान भी उनका क्रियाकर्म मैंने ही किया था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंची थाना 8 की पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पीड़ित का कहना है कि मकान का बैंक पर 13 लाख रुपए लोन है, वह दिनेश अदा कर दें। गुलाटी ने कहा कि उनके सांडू की मौत हो गई और आज चौथे की रस्म के दौरान दिनेश और बहन ने ईंटों से ताला तोड़ दिया। गुलाटी ने कहा कि आज पहली बार उसने इनको देखा है।
वहीं दिनेश ने माना कि उसने ताला तोड़ा है। उनका कहना है कि वह सफाई करवाने के लिए ताला तोड़ा है। काफी समय के बाद आने के मामले को लेकर कहा कि क्रियाकर्म करवाने के लिए ताला तोड़ा है और कहा कि वह पहले भी कई बार जालंधर आ चुके है। वहीं करतारपुर से आई बहन ने कहा कि वह पहले कई बार जालंधर आ चुके है। उनके ऊपर घर पर कब्जा करने के बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे है।
दूसरी ओर जांच अधिकारी जगदीश लाल का कहना है कि महेश की क्रिया करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। जिसमें भतीजा कह रहा है कि उसने क्रियाकर्मा करवाना है, जबकि भाई कह रहा है कि उसने क्रियाकर्म करवाना है, जिसको लेकर विवाद हो रहा है। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों को बैठकर मामला सुलझाने के लिए कहा है, दोबारा हंगामा होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएंगी।