पंजाब में यूनिवर्सिटी और RSS को लेकर कही ये बड़ी बात
जालंधर, ENS: ससंद में चल रहे बजट सत्र में कांग्रेस सासंद चरणजीत सिंह चन्नी बाबा साहेब की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के मामले में भाजपा पर जमकर बरसे। सासंद में भाषण के दौरान उन्होंने सबसे पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को याद किया और उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान चन्नी ने पूर्व पीएम को भारत रत्न देने के लिए आग्रह किया। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुओं के नाम पर राजनीतिक करने वाली सरकार महाकुंभ में हिंदुओं को सुरक्षित नहीं रख पाई, जिसके चलते वहां पर सैकंडों श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस मामले में सरकार पुख्ता इंतजाम नहीं कर पाई, ऐसे में उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
गुरु रविदास जी की जयंती को लेकर 3 स्पेशल ट्रेन मुहैय्या करवाने के लिए अपील की। चन्नी ने कहा कि कैंट के चारों ओर रिंग रोड़ को लेकर जल्द बनाने की अपील की है। राहुल गांधी द्वारा ससंद में भाषण को लेकर तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा के मंत्री ने उनके साथ मुलाकात की और कहा कि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है। सरकार द्वारा राहुल गांधी पर 40 केस दर्ज किए गए है, अब सासंद में भी केस दर्ज किया गया। चन्नी ने कहा कि राहुल की सोच देश को आगे ले जाने की है।
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली यूनिवर्सिटीज को लेकर कहा कि 25 से 30 प्रतिशत प्रत्येक यूनिवर्सिटी में टीचर नहीं है। ऐसे में युवाओं की पढ़ाई कैसे होंगी। 2 लाख नौकरियां देने का कहा भाजपा की ओर से ऐलान किया गया था, लेकिन 10 सालों में किसी को नौकरी नहीं मिली। महंगाई का यह हाल है कि चूल्हा जलाने के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है। पिछले सेशन में केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर के बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहेब ने मुझ जैसे करोड़ों नौजवानों को खड़ा किया है। देश को आरक्षण देकर गरीबों को ऊपर उठाया है। केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए।
वहीं अमृतसर में बाबा साहेब की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के मामले में चन्नी ने कहा कि यह भाजपा का बीज पैदा कर रही है। केंद्रिय गृह मंत्री ऐसे बयान देंगे तो देश के लोगो उत्साहित होंगे ही। इस दौरान चन्नी ने कहा कि अगर कमेटी बनानी है तो देश का गृहमंत्री बाबा साहेब के बारे में क्यों गलत बोला। किसानों को लेकर चन्नी ने कहाकि वह मरणव्रत पर बैठे हुए है, उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अब किसानों को कहा गया है कि 14 तारीख को जब सेशन खत्म होगा उसके बाद किसानों से बात की जाएगी। किसानों के साथ हर जगह नफरत का बीज बोया जा रहा है।
काला धन वापिस लाने को लेकर कहा कि हमारे काफी कारोबार बंदरगाह चले गए कि काला धन वापिस आएंगा, लेकिन अभी तक काला धन वापिस नहीं आया। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहाकि वह बिहार को लोगों को पैकेज दे रहे है और रैली में कह रहे है कि मुझे पता है कि 50 हजार करोड़ से कुछ नहीं होगा, इसके लिए वह 1.25 लाख करोड़ उनके नाम कर रहे है। चन्नी ने कहा कि पंजाब के लोगों को आम बजट में कुछ नहीं दिया गया, बिहार के लिए हवाई अड्डा सहित कई बड़े ऐलान किए गए। उन्होंने कहा कि हर बार झूठे वादे भाजपा की ओर से किए जा रहे है।
इस दौरान आरएसएस को लेकर चन्नी ने कहा कि कभी संघ के लोग बताएंगे कि देश की आजादी में आरएसएस ने क्या योगदान दिया है। पटेल साहिब होम मनिस्टर होते हुए उन्होंने आरएसएस को बैन किया था। 1966 और 1980 में कहा गया था कि आरएसएस और जमात ए इस्लाम के दौरान कोई सरकारी कर्मी या सिविल कर्मी आरएसएस का मैंबर नहीं बन सकता। भाजपा ने अब जुलाई 2024 में आरएसएस में कोई भी सरकारी या सिविल कर्मी उनका मैंबर बन सकता है। चन्नी का दावा है कि उनके पास नोटिफिकेशन का सबूत है। चन्नी ने कहा कि आज तक 70 सालों में हिंदुओं को कभी खतरा नहीं हुआ है, लेकिन अब देश की अखंडता और हिंदुओं को भाजपा से खतरा है।