मेहतपुरः मेहतपुर-परजियां रोड पर शनिवार शाम करीब 7:15 बजे गन्ने से लदी ओवरलोडेड ट्रॉली पलट गई। जिसके नीचे 3 लोग दब गए। तभी लोग इकट्ठे हो गए और तेजी से गन्ने हटाकर घायलों को मेहतपुर के निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से 13 साल के युवराज को नकोदर रेफर कर दिया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था। हादसे में उसके पिता फ्रूट कारोबारी अरविंदर कुमार उर्फ भोला की टांग टूट गई, जबकि 11 साल के बच्चे मोहित की हालत नाजुक बताई गई है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि अरविंदर अपने 13 साल के बेटे युवराज और 11 साल के भतीजे मोहित के साथ बाजार में आए थे। जब वे मॉडल टाउन के नजदीक क्वालिटी सुपर स्टोर के पास पहुंचे तो सामने से गन्ने से लदी ओवरलोडेड ट्रॉली आ रही थी, जिसे देखकर भोले ने बाइक रोक ली। तभी उन पर ट्रॉली पलट गई। हालांकि भोला ने बच्चों को बचाने की कोशिश भी की थी।
घटनास्थल पर मौजूद पार्षद मोहिंदरपाल टुरना ने बताया कि घटना के दौरान वे मौके पर थे। लोगों ने रोष जताया कि टूटी सड़क शिकायत के बावजूद ठीक नहीं करवाई गई। मौके पर पहुंचे पार्षद क्रांतिजीत सिंह व शहरवासियों ने रोष जताते आज मेहतपुर में बाजार बंद रखने की अपील की।