
नाके के दौरान पकड़े गए बाइक सवार 4 युवकों की लोगों ने की छित्तर परेड
करतारपुरः नशे के खात्में के लिए पांच गांवों ने मिलकर महा पंचायत बनाई है। जो रात को गांवों में ठीकरी पहरा दे रहे हैं। जिनमें गांव दयालपुर, कुदोवाल, भीखानंगर, मल्लियां और धीरपुर की पंचायतें शामिल है। वहीं गांव के सरपंचों ने चेतावनी देते कहा कि अगर कोई भी नशे बेचने वाला गांव में शामिल होता है तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। नौजवानों को नशे से दूर रखने के लिए लगातार गांव में बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है, ताकि कोई भी नशा गांव में दाखिल न हो सके। वहीं उन्होंने कहा कि वह पुलिस की नशा मुक्ति अभियान में भी अपना पूरा सहयोग देंगे।
जालंधर के साथ लगते गांव दयालपुर के पास पांच गांवों के लोगों ने नाका लगाया था। इस दौरान मोटरसाइकिल पर चार युवक निकले, जब उन्हें रोनके की कोशिश की तो युवक मोटरसाइकिल भगाकर ले गए। जिसके बाद उन्हें पकड़ा तो तलाशी के दौरान उनके पास से दातरें निकली। जिसके बाद गांववासियों ने जमकर उनकी छित्तर परेड़ की।