
मोगाः जिले में चोरी और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर बेखोफ होकर दिन दहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं जैसे उन्हें पुलिस का कोई डर ही न हो। लोग प्रतिदिन हो रही चोरियों से परेशान हो गए हैं। वहीं कई बार यही चोर लोगों के हत्थे चढ़ जाएं तो उनकी शितर परेड भी की जाती है। ताजा मामला मोगा से सामने आया है जहां, ट्रक यूनियन ने एक मोटरसाइकिल चोर को पकड़ लिया और बाद में उसे पुलिस के हवाले किया गया।
जानकारी मुताबिक कुछ दिन पहले एक व्यक्ति का मोटरसाइकिल चोरी हो गया था जिसके चलते ट्रक यूनियन ने आज एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। ट्रक यूनियन के मुताबिक ये वही व्यक्ति था जिसने मोटरसाइकिल चोरी की थी। उन्होंने उस व्यक्ति को निर्वस्त्र कर उसे कपड़े से बांध दिया जिसका उन्होंने वीडियो भी बना दिया जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद से पुलिस भी एक्शन में आ गई है।
डीएसपी सिटी रवींद्र सिंह ने बताया कि ट्रक यूनियन द्वारा व्यक्ति को बांधने का वीडियो वायरल हुआ है जिसकी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों को बुलाकर दोनों के पक्ष सुने जाएंगे और जिस भी व्यक्ति की गलती होगी उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि अभी उस व्यक्ति से मारपीट की कोई भी शिकायत नहीं मिली है। जांच के बाद ही आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।