जालंधर, ENS: बसंत पंचमी को लेकर युवाओं में बड़ी पतंगों को लेकर भारी क्रेज देखने को मिला है। त्यौहार से पहले ही युवाओं में पतंगों की खरीददारी किए जाने को लेकर दुकानों पर पतंगों की कमी आनी शुरू हो गई। मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार विक्की ने बताया कि 30 सालों से पतंगों का काम कर रहे है, लेकिन इस साल लोगों में पतंगों का क्रेज होने के चलते अभी से पतंगों के सामान मिलने में कमी आ गई है।
दुकानदार ने कहा कि इस बार बाजार में पतंगों का सामान मिल नहीं रहा है। वहीं डोर को लेकर दुकानदार ने कहा कि इस बार भारतीय डोर बिक रही है, जिसमें ब्लैक पैंथन, शक्ति और रायबरेली डोर ज्यादा बिक रही है। सबसे ज्यादा बरेली डोर की लोगों में डिमांड देखने को मिल रही है। वहीं पतंगों को लेकर स्पाइडमेन, कनाडा, अमेरिका, सिद्धू मूसेवाला की पतंग की डिमांड ज्यादा हो रही है। इस बार लोगों में इंडियन धागे से बनी डोर का क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं हिमांशु ने कहा कि उनके पिता को दुकान चलाते हुए 20 से 25 साल हो गए है।
बसंत पचंमी को लेकर हिमांशु ने कहा कि पतंग काफी महंगी हो गई है, लेकिन दूसरी ओर पतंग की डिमांड होने के चलते पीछे से पतंगों की काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि इस बार लोगों में चाइना डोर का क्रेज नहीं रहा, हालांकि ग्राहक शुरुआत में पूछते है, लेकिन खरीदते भारतीय डोर ही है। इस बार आकर्षक डिजाइनों और आकार वाली इन पतंगों ने बाजार में धूम मचा दी है। पतंगों के शौकीनों का कहना है कि बड़ी पतंगें न केवल उड़ाने में मजेदार हैं, बल्कि दूर से देखने पर भी बेहद आकर्षक लगती हैं। बड़ी पतंगों की बाजारों में काफी मांग देखी जा रही है। हर कोई इन्हें खरीदने के लिए उत्साहित नजर आया। पतंग विक्रेताओं के मुताबिक इस बार बड़ी पतंगों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है।