रेलिंग के बीच फंसा ट्राला
जालंधर, ENS: नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा होने की घटना सामने आई है। दरअसल, दकोहा फाटक के पास के पास दो ट्रालों के भयानक टक्कर होने का मामला सामने आया है। इस हादसे में एक गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे बनी रेलिंग में फंस गई। बताया जा रहा हैकि हादसे में एक ड्राइवर को गंभीर चोटे आई है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ट्रैफिक को सुंचारू ढंग से दोबारा चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ी को गैस कटर की मदद से रेलिंग काटकर निकालने का काम किया जा रहा है। दूसरी ओर मामले की दीपक ने बताया कि उनक ट्रक का ड्राइवर लखनऊ से गाड़ी लोड होकर हिमाचल की ओर ले जा रहा था। इस दौरान देर रात गाय को बचाने के चलते यह हादसा हुआ है।
इस हादसे में दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों को मामूली चोटे आई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना देर रात 1.30 बजे हुई है। हालांकि पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक गाड़ी चालक को गंभीर चोटे आई है। ड्राइवर की हादसे में चूल्हे में गंभीर टांग टूट गई है, जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।