जालंधर : जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव कानपुर के समीप एक युवती द्वारा तेज रफ्तार कार से साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना थाना मकसूदां पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता बिरसा मुंडा निवासी झारखंड हाल निवासी नवांशहर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा महादेव मुंडा उर्फ देव राज हाल निवासी कानपुर आबादी जालंधर में स्थित एक फैक्टरी से काम करता था।
वह रोजाना की तरह फैक्टरी से छुट्टी करके साइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान जब वह जीटी रोड जालंधर- पठानकोट रोड पर स्थित गांव कानपुर के पुल के नजदीक पहुंचा, तो एक तेज रफ्तार ब्रीजा कार ने उसे टक्कर मार दी। मृतक के पिता ने बताय कि कार को एक लड़की चला रही थी, टक्कर इतनी भीषण थी कि महादेव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।
कार चालक युवती कार सहित मौके से फरार हो गई। जानकारी देते थाना मकसूदां के एएसआई निरंजन ने बताया कि कार चालक युवती के खिलाप मामला दर्ज कर लिया तथा कार चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पारिवारिक सदस्यों ने ब्रीजा गाड़ी का नंबर पुलिस को दे दिया गया है तथा पुलिस गाड़ी की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।