![Innocent Heart School](https://i0.wp.com/encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg?w=696&ssl=1)
जालंधरः शहर के गढ़ा इलाके में वीरवार रात 44 साल की महिला द्वारा फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त करने की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान आशा देवी के रूप में हुई है। मृतका के पति ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नि कुछ दिन से काफी पेरशान थी, जब वह उसकी परेशानी का कारण पूछते थे तो वह बताती नहीं थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद फैमिली को सौंप दिया है। महिला के पति ने कहा कि उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। वह सुभाना में एक नया घर बना रहे है। उन्होने बताया कि उनका बेटा जिम हुआ था, जब वह रात करीब 8:30 बजे लौटा तो आशा देवी ने घर का दरवाजा नहीं खोल रही थी। जब वह दीवार फांदकर अंदर गया तो देखा उसने फंदा लगातकर अपनी जान दे दी थी ।