जालंधर,ens : काजी मंडी में आग लगने का मामला सामने आया है। काजी मंडी में कबाड़ में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। कबाड़ में आग लगने के कारण आसपास के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई।
दमकल विभाग ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ित नीतू ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे काम पर गई थी। एक बच्चे को साथ ले गई थी, जबकि दो बच्चे घर पर ही थे। जब वह घर वापिस आई तो मेरे घर के पास पड़े कबाड़ में आग लगी देखी तो मैंने शोर मचाना शुरू किया।
बेटी तो घर के बाहर मिल गई, मगर पता चला कि बेटा विशाल अंदर ही है। इसके बाद मेरी आवाज सुनकर युवक कार्तिक ने जान जोखिम में डालकर मेरे बच्चे को बचा लिया। आग से उसका हाथ झुलस गया। कार्तिक ने बताया कि घर के बाहर प्लास्टिक आर पॉलिथीन से आग ज्यादा फैल गई थी। फिर भी बच्चे के लिए वह आग में कूद गया।