बठिंडा: जिले मे गोलिया चलने की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। बाईट दो दिनों मे गोलिया चलने की तीसरी वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना कोट समीर गांव में जमीन विवाद में गोलिया चली है।
इस घटना में गोली लगने से चार लोग घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए बठिंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची डीएसपी हीना गुप्ता ने बताया कि पहले भी इसी जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था और मामला दर्ज किया गया था। आज हुई फायरिंग मे दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं और दोनों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया जाएगा।
गौरतलब है कि गत दिवस जिला बठिंडा मे दो फायरिंग के मामले सामने आये थे। पहला मामला मे कार और बाइक की टक्कर को लेकर हुए विवाद के दौरान कार चालक द्वारा फायरिंग की गई थी। यह घटना हाजी रतन रोड पर घटी थी। जहा कार ड्राइवर ने मामूली टक्कर के बाद स्कूल ड्रेस खरीदने आए एक परिवार पर फायरिंग कर दी।
वही दूसरा मामला तलवंडी साबो स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी से सामने आया था। जहा यूनिवर्सिटी के होटल के कार्ड बांटने गए 2 युवकों पर पुरानी रंजिश के चलते लोगों ने हमला कर फायरिंग की। इस घटना मे गुरप्रीत सिंह और मंगू सिंह नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे।