फिरोजपुरः जीरा रोड पर स्थित गांव शेरखा के पास देर रात पूर्व विधायक व फिरोजपुर कांग्रेस जिला प्रधान कुलबीर सिंह जीरा पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें बदमाश कांग्रेस जिला प्रधान पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। कुलबीर सिंह जीरा ने बताया कि वह फिरोजपुर से अपनी कार से जीरा जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार का पीछा कर रही क्रेटा कार सवार हमलावारों द्वारा फायरिंग की गई।
ज़ीरा ने कहा कि उनके ड्राइवर गुरदेव ने बताया कि उसने क्रेटा गाड़ी को साइड भी दी, लेकिन गाड़ी उनका पीछा कर रही है। जिसके बाद उन्होंने गाड़ी को रुकवाया, लेकिन उस दौरान वह गाड़ी भी वहां पर रूक गई। जिसके बाद उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी चलाने के लिए कहा, तभी क्रेटा गाड़ी भी उनके पीछे लग गई। इस दौरान क्रेटा सवार नौजवानों ने पहले 2 फायर किए जिसके बाद 4 अन्य फायर किए।
कुलबीर जीरा का कहना हैकि चुनाव के दौरान भी उन्हें गैंगस्टर के द्वारा धमकियां मिली थी, उस दौरान भी उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी थी। वहीं अब भी मामला पुलिस के ध्यान में रख दिया गया है और सीआए स्टाफ की टीम मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी मुहैय्या करवा दी है, जिसके सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी की पहचान हुई है।
उन्होंने कहा कि सरेआम कुलविंदर सिंह नामक युवक द्वारा 200 से 250 गोली चलाई गई। भोग पर मौजूद परिजनों ने बताया कि स्विफ्ट गाड़ी, 3 गाड़ियां में से क्रेटा गाड़ी उनके भाई को ढूंढ रही है। जीरा ने कहा कि उसका भी क्रेटा गाड़ी ने ही पीछा किया और फायरिंग की। उधर, मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस की ओर से इलाके के वीडियो निकाले जा रहे हैं। फिरोजपुर के एसपीडी रणधीर सिंह ने मीडिया को बताया कि 112 पर 10:30 बजे कॉल जरूर आई थी। लेकिन फायरिंग का कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस की टीमें सभी एंगल से जांच कर रही हैं।