जालन्धर/विजयः बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के अंतर्गत इनोसेंट हार्टस स्कूल, ग्रीन मॉडल टाऊन में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ‘बेस्टोवल टू द बेस्ट’ का आयोजन किया गया, जिसमें इनोसेंट हार्टस के पांचों स्कूलों के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। श्री राजीव वर्मा, पी.सी.एस., (एडिशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, जे.डी.ए.) ने मुख्यातिथि की भूमिका निभाई। इस अवसर पर डा. उपासना राजीव वर्मा (सैक्रेटरी ऑफ लेडीका जालंधर जिमखाना क्लब), डा. रोमेश सूद (प्रेसिडेंट ऑफ द ट्रस्ट), डा. अनूप बौरी (चेयरमैन, इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप), डा. चंदर बौरी (मैनेजिंग डायरैक्टर, हैल्थ सर्विसेज), मैडम आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर-फाइनेंस, कालेजिस एंड हैल्थ), श्री संदीप जैन (ट्रस्टी), सी. ए. श्री सरीन (फाइनेंश्ल एडवाइकार) तथा ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ शिवधुनि नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। तत्पश्चात् बॉलीवुड डांस में बच्चों द्वारा विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। डा. धीरज बनाती (डिप्टी डायरैक्टर) ने ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे प्रशंसनीय प्रयासों व कार्यों से अवगत करवाया।
उन्होंने बताया कि केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि मैडीकल के क्षेत्र में भी बौरी मेमोरियल ट्रस्ट ने कई उपलब्धियां हासिल कर प्रशंसनीय कार्य किया है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कक्षा 10वीं व 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अकादमिक में मेधावी छात्रों को ट्रस्ट द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गई। खेलों के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर विजेता विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्निवाल में सोलो डांस व गायन प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी और उनको बेस्ट सिंगर व बेस्ट डांसर अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए लेजी डांस व हिप-हॉप नृत्यों ने समा बांध दिया। मंच संचालन की भूमिका विद्यार्थियों ने बखूबी निभाई। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बौरी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा समाज की भलाई के लिए किए गए कार्य वास्तव में प्रशंसा के योग्य है। यह संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रही है।
उन्होंने किाले को ग्रीन सिटी बनाने के लिए सभी को पांच पौधारोपण करने की शपथ भी दिलाई। डा. अनूप बौरी व डा. चंदर बौरी द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही मैडम आराधना बौरी ने डा. उपासना को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा पंजाब का प्रसिद्ध लोक-नृत्य भांगड़ा प्रस्तुत किया गया, जो सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।