ऊना/सुशील पंडित: 27 दिसम्बर को प्रदेश की जयराम सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हरोली में हरोली भाजपा मंडल के 1000 कार्यकर्ता भाग लेंगे यह बात प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवम औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने कही व कहा कि इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हरोली मंडल की ओर से धन्यवाद किया जाएगा जिस तरह से डबल इंजन की सरकार ने हरोली में विकास के नए आयाम स्थापित किये है व हरोली के लिए तोहफे दिए है जिससे हरोली का एक एक व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करता है।
उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में हरोली चालीस वर्ष आगे गया है आज हरोली में ऐसा कोई घर नही बचा जिसमे नल न हो व कोई भी मोहल्ला ऐसा नही है यहां सड़क न पहुंची हो व जयराम सरकार के चार वर्षों में हरोली विधानसभा में थोक में विकास हुआ है व इसी थोक में हुए विकास ने पहले लोकसभा व अब पँचायत चुनावो में भाजपा को बढ़त दिलवाई है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल खोलकर हरोली की सड़कों को पैसा दिया है व कई अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं को हरोली के लिए स्वीकृत किया है वही जयराम सरकार ने भी हरोली के विकास को कोई कसर नही छोड़ी है व जो भी हरोली के लिए मांगा है उसपर जयराम सरकार ने मोहर लगाई है।
प्रो राम कुमार ने कहा कि इन सभी उपलब्धियों के लिए मंडी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया जाएगा व स्वागत किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस रैली के लिए हरोली में भाजपा कार्यकर्ताओं में खूब उत्साह है व 1000 कार्यकर्ता इस रैली में भाग लेंगे । उन्होंने कहा कि अगले वर्ष भी जयराम सरकार फिरसे सत्ता में काबिज होगी व अगले साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयराम ठाकुर को शपथ दिलाने आएंगे व भाजपा की ही सरकार अगले वर्ष फिर से रिपीट होगी ।