क्लीनिक में दवा ना मिलने के लगे पोस्टर
बठिंडाः जिले में आए दिन चोरियों की घटनाओं में बढ़ौतरी हो रही है। वहीं मोहल्ला क्लीनिक में एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मोहल्ला क्लीनिक की ओर से पोस्टर लगाया है कि कि चोरी होने के कारण एक सप्ताह दवाई नहीं मिलेगी। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस सुरक्षा के दावों पर सवाल उठने शुरू हो गए है। दरअसल, इस बार चोर मोहल्ला क्लीनिक से एसी के तार, इन्वर्टर बैटरी, कंप्यूटर प्रिंटआउट और नशे की गोलियां लेकर फरार हो गए।
मोहल्ला क्लिनिक में आधिकारि फार्मासिस्ट से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहली चोरी 28 जनवरी को और दूसरी चोरी 1 फरवरी को हुई है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में लगातार दूसरी बार चोरी हुई हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अब तक चोरों को नहीं पकड़ा है। अधिकारी ने सेहत विभाग पुलिस प्रशासन से सख्त सुरक्षा व्यवस्था करने का अनुरोध करते हुए कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए और चौंकीदार को तैनात किया जाए और मोहल्ला क्लीनिक के पास गश्त बढ़ाई जाए ताकि चोरी की घटनाओं पर नकेल पाई जा सके।