बयानाः प्रयागराज महाकुंभ जाते हुए कार सवार रेलवे कर्मचारी सहित 4 दोस्तों की ट्रेलर से भिड़ंत होने का मामला सामने आया है जिसमें मौके पर ही 3 की मौत हो गई। वहीं चौथा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए भरतपुर से जयपुर रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे में घायल भल्लो गुर्जर ने 2 महीने पहले ही कार खरीदी थी। इसके बाद सभी दोस्तों ने महाकुंभ जाने का प्लान बनाया। लंबा सफर होने की वजह से ड्राइवर गोपाल को साथ में लिया था। इस हादसे में उसकी भी मौत हो गई। गोपाल ने जब अपनी मां रामवती को बताया कि वह महाकुंभ जा रहा है तो मां ने कहा कि बेटा गोपाल मेरे लिए पवित्र गंगाजल ले आना।हादसे में कार बुरी तरह से पिचक गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों और घायल को खींचकर बाहर निकाला। हादसा भरतपुर में बयाना सदर थाना इलाके के नगला कुरवारिया के पास बुधवार शाम 7:30 बजे हुआ था।
जानकारी देते हुए बयाना के डिप्टी एसपी कृष्ण राज ने बताया कि बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे पर भरतपुर से बयाना की ओर आ रहे ट्रेलर ड्राइवर ने सड़क किनारे लगे पेड़ को बचाने के प्रयास में सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार ब्रह्मबाद (रुदावल) निवासी गोपाल (32) पुत्र बनेसिंह गुर्जर, बिसूरी (करौली) निवासी रामचंद्र (33) पुत्र रामप्रसाद गुर्जर और ताहरपुर (करौली) निवासी लखन सिंह 35 पुत्र रतीराम गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जबकि उनका चौथा साथी खेरा राजगढ़ (करौली) निवासी भल्लो गुर्जर (34) पुत्र रमेश गुर्जर गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसको इलाज के लिए भरतपुर से जयपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रेलर बेकाबू होकर सड़क से उतरकर पास की खाद-बीज भंडार की दुकान में जा घुसा, जिससे दुकान का शटर टूट गया। ट्रेलर का ड्राइवर और खलासी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिनका अभी तक पुलिस को कोई पता नहीं चल पाया है। ट्रेलर के नंबरों के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है।