
पुलिस में गुमशुदगी की थी रिपोर्ट दर्ज
सवाई माधोपुरः यहां एक दुखद खबर सामने आई है। रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र के लहसोडा गांव के समीप एक कुएं में बुधवार दोपहर एक मां और उसके 2 बच्चों के शव मिले है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी देते हुए रवांजना डूंगर थानाधिकारी हरिमन मीणा ने बताया कि 3 दिन पहले मृतका के ससुर ने उसकी बहू और दोनों पोतों के गुमशुदा होने की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में ससुर ने बताया कि उसकी बहु अनिशा योगी (30) पत्नी रमेश योगी और उसके दो बेटे हिमांशु योगी (7) व दक्ष योगी (5) निवासी लहसोड़ा है। वह रात को घर से कहीं चली गई थी। उसको गांव में आसपास तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा था।
बुधवार दोपहर करीब 12 बजे कुएं के पास बदबू आई तो देखने पर महिला व दोनों बालकों के फूले हुए शव तैरते दिखे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि दो बच्चों को लूगड़ी से लपेटकर मां 25 जनवरी को कुएं में कूदी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव चारपाई के सहारे कुएं से निकाले गए। इसके बाद पुलिस ने शवों को कुएं से बाहर निकालकर कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का मामला मान रही है। अभी मृतक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसे आत्महत्या और हत्या दोनों एंगलों से देखकर जांच कर रही है।