मोहालीः जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं चोरों ने किसी प्रोग्राम में गए वकील के घर को निशाना बनाया है, जहां चोर घर से गहने व ब्रैडेंड सामान लेकर फरार हो गया। मामले की जानकारी देते हुए एडवोकेट विशाल हांडा पुत्र पीएल हांडा ने बताया कि वह परिवारिक प्रोग्राम को लेकर अमृतसर गए हुए थे। जिसके बाद वह 27 तारीख को घर वापिस आए तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। इस दौरान गहने अलमारी से गायब है।
पीड़ित ने कहा कि 26 तारीख रात 1.30 बजे एक व्यक्ति उनके घर में घुसा और तिजौरियों के ताले तोड़कर गहने चुरा ली। विशाल ने कहा कि उन्हें पता चला है कि इस एरिये में 15 से 20 दिन में चोरी की घटना को चोरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है और अभी तक एक भी चोरी के मामले को सुलझाया नहीं गया है। पीड़ित के अनुसार नीचे बुटिक की दुकान है उनके ताले चोरों द्वारा तोड़े गए,लेकिन वहां से चोरों को कुछ नहीं मिला। जिसके बाद चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया।
पीड़ित ने कहा कि चोर जाते समय सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दे दी है। वहीं पीड़ित की पत्नी ने कहा कि उनकी सारी मेहनत चोर ले गए। पीड़ित ने कहा कि उन्होंने सोचा कि एक रात का प्रोग्राम था, जिसको लेकर उन्होंने परिजनों को घर में नहीं बुलाया, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि एक रात में चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने कहा कि चोर की फुटेज आने की दिखाई दे रही है लेकिन जाने की दिखाई नहीं दे रही। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आरोपी युवक लग रहा है और वह घर से ब्रैंडेड सामान व गहने लेकर फरार हुआ है। पीड़ित परिवार ने कहा कि पुलिस को घटना की शिकायत दे दी है, लेकिन उनके मनों में डर का माहौल बना हुआ है।