मोहाली: न्यू चंडीगढ़ के मुल्लापुर में H1N1 वायरस का पहला केस सामने आया है। जिसकी पुष्टी हेल्थ विभाग की ओर से की गई है। संक्रमित मरीज को सैक्टर-16 चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं H1N1 वायरस को लेकर मोहल्ला निवासियों में डर का माहौल बना हुआ है। लोगों ने प्रशासन से अपील करते कहा कि इलाके में आकर जांच की जाए, ताकि वायरस को बढ़ने से रोका जा सके।
वहीं हेल्थ अफसर ने पुष्टी करते कहा कि मरीज के सामने आते ही उसे अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल परिवार के मेंबरों के सैंपल लिए गए है। जिसके बाद उक्त इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जाएगी और मोहल्लावासियों के भी सैंपल लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही टीम लोगों के घरों तक पहुंच करेगी, जहां उन्हें वायरस के प्रति जागरूक किया जाएगा। फिलहाल लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।