मोहाली। डीजीपी गौरव यादव के दिशा निर्देशों में चलाये गये अभियान के तहत मोहाली पुलिस ने चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार बूलेट व 2 एक्टिवा सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने चोरों की पहचान अमनदीप सिंह व अनमोल के रूप में की है। ये कार्रवाई पुलिस अधिकारी जयंत पुरी की टीम ने की है।
जानकारी देते हुए SSP पुरी ने बताया कि मोहाली में चोरों का एक गिरोह काफी समय से सक्रिय था और कुछ दिन पहले मटौर थाने से एक बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। फैक्ट्री में चोरी की गई गाड़ी की तलाश में पुलिस ने चोरों के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिनके पास से चार बुलेट मोटरसाइकिल और दो एक्टिवा बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। जिससे और भी खिलासे होने की उम्मीद है।