शिकायतकर्ता अमन सिंह वासी नारायणगढ़ अंबाला ने पुलिस को बताया कि वह 2020 मे साहिल घई वासी लुधियाना से जालंधर ऑफिस मे मिला था। साहिल ने उससे वीजा प्रोसेस के बहाने 3.47 लाख रूपये निकलवाए। जिसके बाद वह उससे धीरे धीरे किनारा करने लगा। जब पीड़ित ने ऑफिस जाकर पैसे वापिस मांगे तो एजेंट ने उसे पैसे देने से भी इंकार कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच कर एजेंट साहिल घई पर fir दर्ज कर ली है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। बता दे कि फरार साहिल शहर में लंबे समय से चल रहे नेक्सस का मुख्य किंगपिन भी है। यदि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेती है, तो आने वाले समय में साहिल के खिलाफ कई शिकायतकर्ता खड़े हो सकते है।
—