अमृतसरः श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार और पांच सिंह साहिबानों की ओर से 2007 से 2017 तक पंजाब सरकार के तत्कालीन मंत्रियों को तलब किया जा रहा है। जिसके आधार पर सभी मंत्री श्री अकाल तख्त साहिब में पहुंचकर अपनी-अपनी सफाई रख रहे हैं।
जिसके तहत आज पूर्व कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। जहां उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में अपना स्पष्टीकरण पेश किया। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब का फैसला मंजूर है। बाबा राम रहीम के मुद्दे पर बोलते कहा कि वह खुद जिला गुरदासपुर के रहने वाले हैं। राम रहीम का कोई डेरा अस्तित्व में नहीं है।