नई दिल्लीः हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व मंत्री और सीमापुरी विधानसभा सीट से ‘आप’ विधायक राजेंद्र पाल गौतम आप साथ छोड़ा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। पार्टी छोड़ने से पहले उन्होंने अपने सोशल मीडियो प्लैटफॉर्म पर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के नाम तीन पेज का अपना इस्तीफा पोस्ट किया है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर डाली एक पोस्ट में लिखा कि , ”सामाजिक न्याय व सभी क्षेत्रों में बहुजन समाज की हिस्सेदारी तथा भागेदारी के संघर्ष को गतिमान करने के लिए मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों व सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं! जय भीम!”