कुटलैहड़ विस क्षेत्र में 100 से अधिक आबादी के प्रत्येक गांव को मिली सड़क सुविधा
ऊना/सुशील पंडित: पिछले चार वर्षों में कुटलैहड़ विस क्षेत्र में सड़कों का बहुत बड़ा जाल बिछा है। जहां नई सड़कें बनाकर तैयार की गई हैं, वहीं पुरानी सड़कों को चौड़ा व बेहतर बनाने का कार्य भी किया गया है।
कुटलैहड़ में गत 4 साल में 163.66 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि सिर्फ और सिर्फ सड़क सुविधा के सुधार में लगाई गई है। एनएच, नाबार्ड तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं से हर गांव तक सड़क पहुंची है, जिससे क्षेत्र के निवासियों को एक बहुत बड़ी सुविधा मिली है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुटलैहड़ विस क्षेत्र के लिए पिछले चार वर्षो में 95.75 करोड़ रुपए की लागत की 11 सड़कें स्वीकृत हुई हैं, जिनमें से 10 का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
मुख्य रूप से ऊना-धमांदरी सड़क का 17.02 करोड़ रुपए से सुधार किया गया है। पिपलू-रछोह सड़क 12.42 करोड़ की लागत से बनकर तैयार है, साथ ही 11.90 करोड़ की लागत से बौल-मदनपुर-जोगीपंगा-लमलैहड़ी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त 10.92 करोड़ की लागत से ऊना-बरेड़ा सड़क भी बनकर तैयार है। लोक निर्माण विभाग ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ही 7.64 करोड़ खर्च कर जोल-कृष्णा नगर सड़क, 2.40 करोड़ से रितसतरूखा सड़क, 5.48 करोड़ से हटली-खड़ोल सड़क, 9.57 करोड़ की लागत से हरोट तथा 5.08 करोड़ रुपए की लागत से कुरियाला झलेड़ा सड़क का सुधार किया गया है। इसके अलावा 8.58 करोड़ की लागत से बौल-तलेहड़ा-सनहाल सड़क तथा 4.69 करोड़ से ऊना टक्का से अप्पर कोटला कलां का सुधार किया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता बंगाणा, शशि धीमान कहते हैं “विभाग क्षेत्र के निवासियों को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है। बंगाणा डिवीजन के तहत 100 से अधिक की आबादी वाले सभी गांवों तक सड़क सुविधा पहुंचाई जा चुकी है। जहां सड़क की सुविधा अब तक नहीं है, वहां स्थानीय निवासी सहयोग करें तो विभाग उनके लिए भी सड़क का निर्माण करेगा। विभाग के पास सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों के निर्माण के लिए धन की कोई कमी नहीं है।”
पीडब्ल्यूडी विभाग नाबार्ड से कुटलैहड़ को मिली 36.46 करोड़ रुपए की 6 सड़कें बनाने के लिए भी प्रत्यनशील है। इन प्रस्तावित 6 सड़कों में से 5 पर विभाग ने कार्य आरंभ कर दिया है, जबकि एक सड़क के लिए जल्द ही टैंडर कर दिए जाएंगे। 10.32 करोड़ रुपए की लागत से जोल-कैंथ सड़क, 8.98 करोड़ रुपए की लागत से वर्षा शालिका से गैहरा गांव सड़क, 4.51 करोड़ से हरिजन बस्ती बरनोह से डंगोली स्कूल सड़क, 4.58 करोड़ की लागत से भट्टियां वाया लोअर दोबड़ सड़क, 3.92 करोड़ से मलांगड़ वाया डुघर सड़क तथा 4.13 करोड़ रुपए से अप्पर थाना-कुट चतेहड़ सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त घंडावल से झलेड़ा सड़क तक सुधार कार्यों के लिए 1.05 करोड़ तथा लठियाणी से जलग्रां तक सुधार के लिए 26 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। कुटलैहड़ विस क्षेत्र में 11.18 करोड़ रुपए खर्च कर सड़कों का सृदृढ़ीकरण किया गया है, जिसके तहत सड़कों को पक्का किया गया, नालियां बनाई गई और मुरम्मत का कार्य किया गया है।
कुटलैहड़ के प्रवेश द्वार पीरनिगाह क्षेत्र से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग मदनपुर-बीहड़ू सड़क का सुधार 20.27 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। जबकि लठियाणी-मंदली पुल की अलाइनमेंट तय हो चुकी है।
वहीं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर कहते हैं “पिछले चार वर्षों में ईमानदार सोच लेकर मैंने जन सहयोग से कुटलैहड़ का विकास करने का प्रयत्न किया है। सड़क, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए मेरी हमेशा प्राथमिकता रही है तथा बेहतर सुविधाएं कुटलैहड़ तक पहुंचाने की मैंने भरसक कोशिश की है। सड़कों का जाल बिछाने के लिए पिछले चार सालों में मिशन मोड में काम किया गया है, जिसका लाभ आज कुटलैहड़वासियों को मिल रहा है। मुझे प्रसन्नता है कि कुटलैहड़ में सड़कों का एक बेहतर नेटवर्क स्थापित हो चुका है और आवश्यकतानुसार पुलों का निर्माम भी किया है।”