नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका से पूरी दुनिया में फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भारत में भी बढ़ता नजर आ रहा है. ओमिक्रॉन के मामलों को ट्रेस करने के लिए जहां सरकार ने जिनोम सिक्वेंसिंग में तेजी लाई है, वहीं दूसरी तरफ लोगों से कोविड उचित व्यवहार को कड़ाई से अपनाने की अपील भी की जा रही है. ओमिक्रॉन पर आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 11 राज्यों से ओमिक्रॉन के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
सरकार ने जानकारी दी कि अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के 101 मामलों का पता चला है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ओमीक्रॉन तेजी से फैल रहा है और हमें गैर-जरूरी यात्रा से बचने की जरूरत है. सामूहिक समारोहों और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर नहीं करना चाहिए. वहीं, 5 प्रतिशत से अधिक कोविड संक्रमण दर वाले जिलों को प्रतिबंधात्मक उपायों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है, जब तक कि यह कम से कम दो सप्ताह के लिए पांच प्रतिशत से कम न हो जाये.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 19 जिलों में साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है. वहीं, 5 जिलों में यह 10 प्रतिशत से अधिक है. पिछले 20 दिनों से कोविड संक्रमण के दैनिक मामले 10,000 से कम हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ओमिक्रॉन के अन्य देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है.
डब्ल्यूएचओ के हवाले से स्वास्थ्य मंत्रालय ने आशंका जताई कि संक्रमण के सामुदायिक प्रसार (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) के साथ ही ओमिक्रॉन वैरिएंट का प्रसार डेल्टा वैरिएंट से तेज होगा.