ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया जारी है। श्रम कल्याण अधिकारी ऊना अमन शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में ऊना जिला से कुल 26 हज़ार लाभार्थी पंजीकृत हैं जिन्हें अपनी ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य रहेगा।
उन्होंने कहा कि कामगार बोर्ड से पंजीकृत लाभार्थी अपना आधारकार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड और आधार से पंजीकृत फोन साथ लेकर श्रम कल्याण अधिकारी कार्याल्य ऊना में ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित बनाएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिना ई-केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया के लाभार्थी को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दिया जाएगा।