
ऊना/ सुशील पंडित: हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा ऊना मुख्यालय पर परिषद मुख्यालय में हर माह नेत्र जांच व उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत पहली फरवरी को परिषद के संस्थापक स्व. कंवर हरि सिंह की 86वीं जयंती के अवसर पर होगी। पहली फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक रोटरी आई अस्पताल पालमपुर से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. रोहित गर्ग एवं टीम नेत्र रोगियों की जांच व उपचार करेंगे।
इसके उपरांत हर माह परिषद मुख्यालय में यह शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेश महासचिव डा. रविंद्र सूद ने दी। उन्होंने कहा कि परिषद की आज संपन्न हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। वहीं परिषद के संस्थापक स्व. कंवर हरि सिंह की स्मृति में जयंती के अवसर पर 1 फरबरी शनिवार को कांगड़ गांव के श्री गुरु रविदास मंदिर परिसर में रक्तदान व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसमें रोटरी आई फाउंडेशन पालमपुर से चिकित्सकों की टीम जांच व उपचार करेगी। वहीं ब्रिंग स्माइल संस्था, सर्वत दा भला,श्री गुरु रवि दास हेल्प ग्रुप कमेटी ऊना, श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स हिमाचल प्रदेश, शहीद भगत सिंह क्लब पूबोवाल व बजरंग दल जिला ऊना सहित अन्य समाजसेवी संगठनों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।