ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिले के संतोषगढ़ के मुख्य बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब पूजन कौशल नामक व्यक्ति के घर की छत पर रखे सामान को आग लग गई। बताया जा रहा है कि पूजन कौशल ने अपना नया मकान संतोषगढ़ के वार्ड नंबर तीन में बना लिया है और मुख्य बाजार में उनकी दुकान और दुकान के ऊपर पुराना मकान है जो कि उन्होंने किराये पर दिया है।
मकान की छत पर पुराना सामान और पुरानी लकड़ी की खिड़कियां व अन्य सामान रखा हुआ था, जिसे रविवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आग की खबर सुनकर वहां लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना किसी ने अग्निशमन विभाग टाहलीवाल को दी जब अग्निशमन विभाग की गाड़ी आग बुझाने संतोषगढ़ के मुख्य बाजार के पास पहुंची तो वहां लोगों द्वारा बेतरतीब लगाई गई गाडिय़ों ने और अतिक्रमण ने विभाग की गाड़ी को घटनास्थल तक पहुंचने ही नहीं दिया और उन्हें वहां से वापस जाना पड़ा, लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने पैदल चलकर जहां-तहां से पानी इक_ा करके आग को बुझाया। गनीमत रही कि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने मुख्य बाजार और वहां स्थित लोगों के घरों में आग लगने या किसी आपातकाल की स्थिति में मदद पहुंचाने के लिए अग्निशमन की गाड़ी या एंबुलेंस को कैसे पहुंचाया जाएगा, इसके लिए बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।