![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते गांव गोंदपुर वनेहडा में पुत्र ने मारपीट कर पिता के दांत तोड़ दिए जिस पर पिता ने पुत्र के विरुद्ध पुलिस थाना अम्व में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में सुमन कृष्ण सिंह निवासी गांव गोन्दपुर बनेहड़ा (अप्पर) तह0 घनारी ने अपनी शिकायत में बताया कि इसके लड़के जगजीत सिंह ने इसे रात करीब 9 बजे मारपीट की, उसकी इस मारपीट में इसके चार दांत टूट गए। वहीं पुलिस ने मैडिकल अधिकारी की अंतिम राय पर जगजीत सिंह पुत्र कृष्ण सिंह निवासी गांव गोन्दपुर बनेहड़ा (अप्पर) तह0 घनारी के विरुद्ध धारा 117(2) BNS के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।