ऊना/सुशील पंडित: सदर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रीना वासुदेवा ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सीमा शर्मा ने कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा की नैया डुबाने का जिम्मा उठा रखा है। उन्होंने कहा कि सतपाल सत्ती के 15 सालों का लेखा-जोखा मांगने वाली सीमा शर्मा को यह पता होना चाहिए कि विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों से लेकर कॉलेज तक आधारभूत ढांचा और नए शैक्षणिक कोर्स सतपाल सत्ती की ही देन है, सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी अस्पतालों में मजबूत स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की सुविधा, सदर विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर गांव में अपग्रेड हो चुकी सड़कें, वोल्टेज की समस्या से जूझते लोगों को नए ट्रांसफार्मर स्थापित कर पर्याप्त बिजली आपूर्ति, विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद यह सब वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के ही वह काम है जिले हलके की जनता देख रही है लेकिन कांग्रेस के नेता देख कर भी आंखें बंद करने का ढोंग रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सतपाल सिंह सत्ती के कामों की फेवरेट इतनी लंबी है कि कांग्रेस पार्टी उसे देखकर शर्मसार हो जाएगी। उन्हें कहा कि यह तो रहा सतपाल सिंह सत्ती के कुछ कामों का लेखा-जोखा अब कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा के नेक कामों के बारे में थोड़ी बात कर लेते हैं। रीना वासुदेवा ने कहा कि अधिकारियों के कार्यालय में घुसकर गुंडागर्दी करने, हरण माफिया की मदद के लिए सड़कों पर उतरने और तो और बहुचर्चित पेखूबेला शराब कांड कुछ ऐसे नेक काम है जिनके बारे में जनता विधायक से जवाब चाहती है लेकिन विधायक इन सवालों के सामने आते ही कहीं जाकर छुप जाते हैं। महिला मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि यदि विधायक इस बारे में जवाब नहीं दे सकते तो सीमा शर्मा आगे आएं और नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इन सभी कामों के बारे में जनता को कांग्रेस की तरफ से आधिकारिक जवाब दें। उन्होंने कहा कि सतपाल सिंह सत्ती ने विधायक न होते हुए भी पिछले 4 सालों में 15 सौ करोड़ रुपये के विकास कार्य हलके में करवाए हैं, लेकिन सतपाल सिंह रायजादा बताएं कि पिछले 5 साल जब कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने विकास के क्षेत्र में कौन सा बड़ा कारनामा करके दिखाया। फरीदाबाद से देवा ने कहा कि चुनौतियों का नाम कांग्रेस पार्टी नहीं है, अपितु लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल करना ही कांग्रेस पार्टी का दूसरा रूप है, फिर वह चाहे श्रद्धांजलि के नाम पर मांगे गए वोट हो या फिर हर चुनाव में आजादी की दुहाई देेकर बटोरी गई वोट।
इमोशनल ब्लैकमेल करना ही कांग्रेस पार्टी का दूसरा रूप: रीना वासुदेवा
Date:
Latest YouTube Videos
Disclaimer: All news on Encounter India is computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.
अगर आप हमारे साथ कोई खबर साँझा करना चाहते हैं तो इस +91-95011-99782 नंबर पर संपर्क करें और हमारे सोशल मीडिया Encounter Newspaper को फॉलो करने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें,