पंचकूला: एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस ने 2 दुकानदारों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले मे जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि परचून की दुकान में छापेमारी की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिंजौर में पंचकुला-शिमला हाईवे के नजदीक मल्ला मोड के पास एक दुकान मे अवैध रुप से शराब बेची जा रही है।
सूचना मिलने पर टीम ने जब दुकान की तलाशी ली, तो दुकान के मेन काउंटर के नीचे फर्श के अंदर गड्डा बनाकर टाइल से ढ़का हुआ था। जिसके अंदर देसी व अंग्रेजी ब्रांड की कुल 49 बोतल शराब मिली। जिन पर सेल इन चंडीगढ़ का मार्का लगा हुआ था। मौका से दुकान मालिक गुरमुख सिह पुत्र लक्ष्मण सिंह वासी चौना चौक पिंजौर को गिरफ्तार किया गया है ।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। इस दौरान पुलिस ने दुसरे आरोपी अश्विनी कुमार पुत्र हंसराज वासी मंढाली ऊना को भी काबू कर लिया। आरोपी अश्विनी बिटना रोड के नजदीक ठेका से शराब लाकर दुकारदार को देता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पिंजौर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 की धारा 61(1)(A) के तहत मामला दर्ज किया है।