गुरदासपुरः दीनानगर स्थित शिवम कॉलोनी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक फर्नीचर हाउस की वर्कशॉप में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार कॉलोनी स्थित एक वर्कशॉप के अंदर अचानक आग लगने लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। बताया जा रहा है कि लड़की का सामान होने के चलते आग की लपटें बढ़ती जा रही है। इस घटना में वर्कशॉप के अंदर पड़ा लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।