साहिबगंजः झारखंड के साहिबगंज में बड़ा हादसा देखने को मिला है। जहां साहिबगंज में बदमाशों ने रेलवे ट्रैक को बम विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया है। यह घटना लालमटिया से फरक्का जाने वाली एमजीआर रेलवे लाइन पर हुई है। रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के रांगा घुट्टू गांव के पास लालमटिया से फरक्का जाने वाली एमसीआर रेल लाइन पर किसी ने विस्फोटक लगाकर विस्फोट कर दिया।
विस्फोट इतना खतरनाक था कि धमाके के बाद पटरी पर करीब तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया। वहीं रेलवे ट्रैक से करीब 39 मीटर दूर तर पटरी के अवशेष मिले हैं। यह घटना रांगा घुट्टू गांव के पास पोल संख्या 40/1 के पास घटी है। ट्रैक को बम से उड़ाने के बाद घटना की अगले सुबह उस रूट पर मालगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया।
घटना की सुचना मिलते ही बरहड़वा एसडीपीओ के अलावा फरक्का एनटीपीसी के वरीय अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड पुलिस, आरपीएफ और रेलवे के सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस हादसे के पीछे नक्सली हैं या किसी ने जानबूझकर रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया है। इसकी जांच की जा रही है। घटना स्थल पर एफएलएल की टीम बुलाई गई है। घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है।
पुलिस को आशंका है कि बड़े मनसूबे से घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के संर्दभ में नाइट गार्ड गोविंद साव ने बाताया कि मंगलवार की रात करीब 11.59 बजे काफी जोरदार आवाज हुई। हालांकि उनको लगा कि किसी ट्रक आदि का टायर ब्लास्ट किया होगा।
इस घटना के बाद कोयला ढोने वाली कई मालगाड़ियां फंस गईं हैं, उनका परिचालन ठप हो गया है। पुलिस के वरीय पदाधिकारी मामले के छानबीन में जुटे हुए है। प्रशासन को प्रारंभिक जांच में पता चला कि अराजक तत्वों ने एमजीआर ट्रैक को बम से उड़ा दिया है। ट्रैक का करीब 470 सेमी हिस्सा टूटकर घटनास्थल से करीब 39 मीटर दूर जाकर गिरा है। इससे साफ है कि बम शक्तिशाली था। सूचना के बाद सुबह से ही इस ट्रैक पर कोयला ढुलाई को बंद कर दिया गया है।