फिरोजपुर। जिले के बीडीओ कार्यालय में सरपंची का पर्चा भरने को लेकर हंगामा होने की खबर सामने आई। जहां, बीडीओ कार्यालय में उस समय हंगामा हो गया जब गांव मोहरेवाले के सरपंची का पर्चा भरने आए एक व्यक्ति की फाइल गुम हो गई और वह फरार हो गया।
बीडीओ कार्यालय में एनओसी लेने आये युवक ने मामले बारे बताया कि सैक्रेटरी ने फार्म भरने के लिये कहा था। इसके बाद कार्यालय में बैठकर हम लोग फार्म भर रहे थे। इसी दौरान मेरे गांव के 4-5 युवक आएं और पिस्तौल दिखाकर बैग में रखे फार्म उठा ले गये। मेरी पुलिस प्रशासन से यही मांग है सरपंच चुनाव दोबारा कराया जाए। जिससे हमें इंसाफ मिल सके।
इधर, मामले बारे मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामा बारे सूचना मिली थी। जिसको पाकर मौके पर पहुंच गये है। बीडीओ कार्यालय में सीसीटीवी को चैक किया जा रहा है। इसके बाद जो भी सच सामने आएगा। उसके अधार पर कार्रवाई की जाएगी।