अमृतसरः भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर ने गांव कोट रजादा में रावी दरिया पर आरजी पुल दोबारा न लगाने को लेकर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। बता दें कि भारत-पाक सरहद के साथ लगते रावी दरिया पार करके बहुत सारे किसान खेती करने जाते है। प्रशासन की ओर से आरजी ढोला वाले पुल को काफी समय पहले हटा दिया गया था। जिसके बाद आज तक इसे दोबारा नहीं लगाय गया। जिससे किसानों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। किसानों का कहना है कि दरिया पार उनके खेत है। जहां फसल कटाई के लिए तैयार है। लेकिन पर पुल न होने के चलते वह कंबाइनों को वहां तक नहीं ले जा रहे। जिससे उन्हें फसल काटने में भी परेशानी हो रही है। किसानों ने प्रशासन को चेतावनी देते कहा कि अगर जल्द ही इस पुल को नहीं लगाया गया तो एसडीएम अजनाला के दफ्तर सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
आरजी पुल की मांग लेकर किसानों का प्रदर्शन, देखें वीडियो