टीवी एक्ट्रेस आशका गोराड़िया अक्सर अपने पति ब्रेंट गोबल के साथ शानदार फोटो शेयर करती हैं.
दोनों के हॉट अंदाज में योग करते हुए फोटोज लोगों को खूब पसंद आते हैं. एक्ट्रेस की कुछ फोटोज तो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. ऐसी ही फोटोज का कलेक्शन हम आपके लिए लाए हैं.
समंदर किनारे आशका गोराड़िया अपने पति ब्रेंट गोबल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं. दोनों ही योग करने में माहिर हैं.
आशका गोराड़िया के फैंस भी उनकी इन फोटोज के लिए इंटरनेट पर इंतजार करते हैं. दोनों की फोटोज पर खूब प्रतिक्रियाएं भी आती है.
एक्ट्रेस आशका गोराड़िया अक्सर अपने बोल्ड योग पोज से फैंस को हैरान कर देती हैं. फैन्स उनके इस अंदाज के कायल है. ग्रीन कलर की फ्लोरल बिकिनी में कुछ दिनों पहले आशका ने फोटो शेयर की थी. समंदर किनारे योग करते हुए आशका गोराड़िया परफेक्ट फिगर में नजर आ रही हैं.
आशका गोराड़िया का इंस्टाग्राम एकाउंट उनकी हॉट फोटोज से भरा हुआ है. आशका का एक योगा ट्रेनर भी हैं और उन्हें योग से प्यार है. आशका इन दिनों गोवा में ही अपना ज्यादा वक्त बिताती हैं. वहा वे और उनके पति एक योग केंद्र भी चलाते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आशका गोराड़िया टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 6 में भी नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई डेली सोप में भी काम किया है.