नई दिल्लीः केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा किसानों का आंदोलन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में उग्र हो गया था। इस दौरान दिल्ली के कई अहम क्षेत्रों में किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़पें हुईं। प्रदर्शनकारी किसान पुलिस के बेरीकेड तोड़ते हुए ट्रैक्टर टॉली के साथ लाल किला परिसर में घुस गए थे। वहां झंडा फहराने के साथ ही इन प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया था। लाल किले के अंदर मौजूद संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया।
किसानों ने कल लाल किले का क्या हाल किया उसकी तस्वीरें देखकर हैरानी ही नहीं गुस्सा भी आएगा। किसान मंगलवार को लाल किले के अंदर घुस गए और उन्होंने वहां जमकर तोड़फोड़ की। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लाल किले के अंदर का क्या हाल है। चीजें टूटी पड़ी हैं, बिखरी हैं किसानों की भीड़ ने लाल किले के अंदर की तस्वीर बदल दी है।
मंगलवार को हुई हिंसा में 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
लाल किलाप्रदर्शनकारियों ने लाल किला परिसर में पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में विभिन्न थानों में 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं। सूत्रों के अनुसार किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान कल की हिंसा के मद्देनजर कानून सचिव और गृह सचिव के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान कल दिल्ली में लाल किले पर हुई हिंसा के संबंध में FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी।