रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली से चोरी की एक अजीब वारदात सामने आ रही है। पुलिस के पास एक ऐसी महिला की शिकायत आई है, जो सोना चोरी करते ही उसे निगल जाती है। शहर की ही एक ज्वेलरी शॉप पर इस चोरनी के सोना निगलने वीडियो सीसीटीवी में कैद भी हुआ है। महिला चोरनी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला भदोखर थाना इलाके केमुंशीगंज बाजार का है। यहां रावेंद्र कुमार नाम के शख्स की एक ज्वेलरी शॉप है। एक दिन पहले रावेंद्र कुमार किसी काम से दुकान छोड़कर बाहर गए थे। ज्वेलरी शॉप पर उनका बेटा बैठा था। उसी दौरान दो महिलाएं और एक पुरुष उस दुकान पर पहुंचे। वे कस्टमर बनकर वहां आए थे और दुकानदार से सोने की ज्वेलरी दिखाने के लिए कह रहे थे। जब दुकानदार उन्हें आभूषण दिखाने लगा तो उनमें से ही एक महिला ने नजर बचाकर झुमका निगल लिया। महिला की यह हरकत दुकानदार तो नहीं देख पाए, लेकिन यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सोना निगलने के बाद चोरनी अपने साथियों के साथ बिना कुछ खरीदारी किये हुए वापस चली गई।
उसी दौरान रावेंद्र कुमार वापस आये तो बेटे ने आये हुए ग्राहकों की पूरी बात बताई। पूरा घटनाक्रम सुनकर कुछ शक हुआ तो उन्होंने आभूषणों का मिलान किया। उनमें एक झुमका कम था। रावेंद्र कुमार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा तो सोना निगलने वाली चोरनी की हरकत सामने आ गई। रावेंद्र कुमार के मुताबिक, चोरी हुए झुमके की कीमत 25 हज़ार है। दुकानदार रावेंद्र ने पूरे मामले की जानकारी मुंशीगंज पुलिस चौकी को दे दी है। मामला संज्ञान में लेकर अब पुलिस सोना निगलने वाली चोरनियों की तलाश में जुट गई है।