कांग्रेस की रोजगार विरोधी नीतियों से तंग आकर कांग्रेस को कहा अलविदा
ऊना/सुशील पंडित: हरोली विधानसभा भाजपा का मजबूत गढ़ बनता जा रहा है व स्थानीय लोग प्रो राम कुमार व जयराम सरकार के जनकल्याणकारी एजेंडे से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे है इसी कड़ी हरोली, सेंसोवाल, समनाल, रोड़ा, बालीबाल में तीन दर्जन से ज्यादा युवाओं ने कांग्रेस को अलविदा कर भाजपा का दामन थाम लिया है व प्रो राम कुमार की अध्यक्षता में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने वालों में सहित ने बताया कि वह प्रो राम कुमार द्वारा करवाए न रहे विकास कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम रहे है। शामिल हुए युवाओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रोजगार विरोधी पार्टी है व जब प्रो राम कुमार ड्रग पार्क जैसे प्रोजेक्ट हरोली के युवाओं के लिए लेकर आ रहे थे तव नेता विपक्ष ने युवाओं को मिलने वाले रोजगार जैसे प्रोजेक्ट का विरोध करना शुरू किया व कभी प्रशासन तो कभी न्यायलय में गए ताकि बल्क ड्रग पार्क न आये। कांग्रेस की जन विरोधी व रोजगार विरोधी नीतियों से तंग आकर कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे है।
इस मौके प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी सतीश छोटू, जिला परिषद सदस्य कमल सैनी, रजत राणा, गोल्डी कौंडल, अश्वनी कुमार, काका राम, हर्ष बधाण, लोकेश राणा, राहुल शर्मा, अभिषेक राणा भी उपस्थित थे।