फाजिल्काः जिले के गांव तुर्कांवाली के पास एक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। हादसे में स्कूल जा रही 3 बहनें बस की चपेट में आने से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मजदूरों को ले जा रही बस की स्कूटी सवार तीनों बहनों से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि तीन बहनों में से एक की टांग में टूट गई, दूसरे के सिर पर चोट लगी है, जबकि तीसरे भी हादसे में घायल हो गई। घायल लड़कियों को बस चालक द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना लड़कियों के परिजनों को दे दी गई है वहीं सरकारी अस्पताल पहुंचे परिजन इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दूसरी ओर इस घटना को लेकर बस चालक का कहना है कि उसके द्वारा काफी बचाव किया गया, लेकिन अचानक आगे आई लड़कियों के साथ हादसा हो गया। जिसके बाद वह घायलों को अपनी बस में फाजिल्का के सरकारी अस्पताल लेकर आया और उपचार के लिए भर्ती करवाया। बस ड्राइवर का कहना है कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत हाईवे बनाने का निर्माण चल रहा है, जिसके काम से वह लेबर को छोड़ने के लिए इस रोड़ से गुजर रहा था।