
बठिंडाः बसंत-पंचपी की रात पैदल जा रहे एक नौजवान से बाइक सवार तीन लुटेरे पिस्तौल दिखाकर 5000 हजार छीनकर फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते दो व्यक्तियों को राउंडअप कर लिया है। वारदात के दौरान आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए थे।
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपियों को हिरसात में लिया है। मामले में एसएचओ कोतवाली थाना का कहना है कि फिलाहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई नए खुलासे होने की संभावना है। जिसके बाद पूरी जानकारी सामने रखी जाएगी।