जनवरी से अंग्रेजी नववर्ष शुरू होता है, लेकिन भारत में हिंदू नववर्ष (Hindu New Year 2020) चैत्र नवरात्र के पहले दिन से हिंदू कैलेंडर का नया साल शुरू होता है, जो इस वर्ष 25 मार्च से शुरू हो रहा है। इसी दिन से विक्रम संवत 2077 का आरंभ होगा। हिंदू कैलैंडर के पहले दिन को बड़ा शुभ माना जाता है और इसे नव (Hindu New Year 2020) संवत्सर भी कहते हैं।
Read: Nirbhaya Case: दोषी अक्षय की पत्नी ने फांसी रुकवाने के लिए चली नई चाल
खास बात यह है कि जहां एक तरफ अंग्रेजी कैलेंडर के आधार पर हमारे स्कूल कॉलेज की छुट्टियां तय होती हैं, तो दूसरी ओर हमारे परिवारों में शादी से लेकर तमाम शुभ कार्य हिंदू कैलेंडर की तिथियां देखकर किए जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन से सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी। इसे गुड़ी पड़वा, उगादि आदि नामों से भारत के अनेक क्षेत्रों में मनाया जाता है।
Read: Nirbhaya Case: दोषी मुकेश ने फांसी से एक दिन पहले चली नई चाल
हिंदू नववर्ष के पहले दिन से नवरात्रों की शुरुआत भी होती है। हिंदू नववर्ष के अनुसार ही हमारे बिजनेस अकाउंट शुरू होते हैं और इसी हिसाब से आयकर की रिटर्न भी हिंदू नववर्ष के अनुसार ही होती है, जोकि पहली अप्रैल से 31 मार्च तक है। माना जाता है कि विक्रम संवत की शुुरुआत उज्जैन से हुई थी और इसका आरंभ 57 ईसा पूर्व हुआ था। इसकी शुरुआत राजा विक्रमादित्य ने की थी। बताया जा रहा है कि राजा विक्रमादित्य द्वारा शकों पर जीत के उपरांत इस संवत की शुरुआत की गई थी। हिंदू इस दिन को नव वर्ष की शुरुआत मानकर इसे धूमधाम से मनाते हैं। हिंदू नववर्ष भारत के साथ ही नेपाल में भी मनाया जाता है।