कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: पंजाब में साल 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव 2022 होने हैं। चुनाव से ठीक पहले लुधियाना कोर्ट परिसर में धमाका कई सवाल खड़े कर रहा है। आशंका जताई जा रही है कि राज्य का माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसी हरकत की गई है। बता दें कि पिछले दिनों में अमृतसर स्वर्ण मंदिर और कपूरथला में बेअदबी के दो गंभीर मामले सामने आए थे। इन सब घटनाओं को पंजाब चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद् जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित ने लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए विस्फोट की निंदा की है, जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं।
उन्होंने इस विस्फोट के लिए चुनाव को जिम्मेदार ठहराने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की आलोचना की है। उन्होंने पंजाब में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर सरकार, खुफियाएजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। नरेश पंडित ने कहा कि आज पंजाब के हालात बिगड़ रहे हैं, अमन शांति की व्यवस्था बिगड़ चुकी है और प्रदेश सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। पंडित ने कहा कि आने वाला समय विधानसभा चुनाव का है और इस समय स्थिति चितनीय है। चन्नी सरकार अमन शांति की बिगड़ रही स्थिति पर ध्यान देने की बजाय विपक्षियों की आवाज फर्जी तरीकों से दबाने में जुटी है।
उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता अब भलीभांति जान चुकी है कि चन्नी सरकार पूरी तरह से फेल है और सरकार एवं खुफिया एजेंसियों की नाकामी का खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सलाह दी कि वह प्रदेश के प्रति बनती अपनी जिम्मेदारी निभाएं। नरेश पंडित ने मांग की कि विस्फोट में मरने वाले लोगों के परिवारों को पंजाब सरकार 50 लाख रुपये,एक-एक सदस्य को नौकरी, घायलों को 20-20 लाख रुपये दिया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि,जब इतनी बड़ी घटना को आतंकवादी अंजाम देते हैं तो फिर चन्नी ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया और कहा कि यह चुनाव के कारण और ड्रग माफिया से ध्यान हटाने के लिए हुआ है। चन्नी जी आप क्यों सो रहे थे? आपको यह क्यों नहीं पता चला कि यह होने वाला है और अगर आपको पता था तो आपने उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया। जिम्मेदारी लेने के बजाय,आपने पंजाब को ऐसी स्थिति में छोड़ दिया, जहां वो एक आतंक की चपेट में आ गया।
उन्होंने आगे कहा लुधियाना जिला अदालत परिसर में विस्फोट पंजाब की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास है। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया, जिला प्रभारी राजकुमार अरोड़ा, अंकित पंडित, राजू सूद, जोगिंदर तलवाड़, विजय ग्रोवर, अनिल वालिया, विजय यादव, आनंद यादव, शिव कुमार शर्मा, मंगत राम भोला, चंदर मोहन भोला, ओम प्रकाश कटारिया, नारायण दास, संजय शर्मा, बावा पंडित, सवामी प्रसाद, अशोक शर्मा शेखूपुर, पवन कुमार, दीपक मरवाहा, नोनी पंडित, गौरव शर्मा, चन्दन शर्मा, मोहित जस्सल, राजीव टंडन, राजेश शर्मा, हैप्पी छाबड़ा, बजरंगी, अमित ग्रोवर आदि उपस्थित थे।