![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
बटाला: पंजाब में गोलियां चलने की घटनाओं में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं ताजा मामला सीमावर्ती कस्बा कलानौर में साहले चक्क गांव से सामने आया है, जहां साहले चक्क गांव से जाते लिंग मार्ग पर कुछ व्यक्तियों द्वारा पुरानी रंजिश के तहत गांव सहूर कलां के आम आदमी पार्टी के सरपंच गुरविन्द्र सिंह के छोटे भाई निर्मल सिंह की दिन-दिहाड़े गोलियां मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है।
इस घटना को लेकर क्षेत्र में दशहत का माहौल बना हुआ है। इस घटना संबंधी पता चलते ही एसपीडी जुगराज सिंह, एसएचओ कलानौर साहिल पठानिया पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक निर्मल सिंह के भाई सरपंच गुरविन्द्र सिंह ने बताया कि वह विगत दिनों गांव सहूर खुर्द में पंचायती गली का निर्माण करवा रहे थे कि इस दौरान गली के निर्माण को रोकने को लेकर दूसरे पक्ष द्वारा हमला कर दिया गया जिसके चलते उनका एक साथी घायल हो गया था और उसी दिन से ही उनको दूसरे पक्ष द्वारा गोलियां मारने की धमकियां मिल रही थी।
आज दोपहर समय मेरा छोटा भाई निर्मल सिंह अपनी मोपिड पर सवार होकर कलानौर साइड की तरफ से आ रहा था कि उसको कलानौर के बाहर गांव साहले चक्क रोड पर गोलियां मार दी गई जो उसकी छाती में लगी थी। उन्होंने कहा कि जब उनके द्वारा घायल निर्मल सिंह को कम्युनिटी सेहत केन्द्र कलानौर में ले जाया गया तो वहां डाक्टरों ने उसको मृतक घोषित कर दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनको इंसाफ दिलाया जाए और उसके भाई के हत्यारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। दूसरी तरफ घटनास्थल पर पहुंचे एस.पी डी जुगराज सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है और इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उनको गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।