ऊना/ सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश का क्याकिंग एवं कैनोइंग संगठन की राफ्टिंग टीम 38वीं नैशनल गेम्स उत्तराखंड के लिए रवाना हुई। एसोसिएशन के सचिव डॉ पदम गुलरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश की टीम ने 10 दिन के कोचिंग शिवर में अच्छी तरह प्रैक्टिस की वह उन्हें उम्मीद है कि वह नैशनल गेम्स में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे टीम की हौसला अफजाई के लिए कल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने टीम को शुभकामनाएं दी।
वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वाद दिया। इस मौके पर ऐसोसिएशन के प्रदेश सचिव डॉ पदम सिंह गुलरिया ने बताया आगामी मार्च या अप्रैल माह में कल्लू के Pirdi स्थान पर राफ्टिंग का नैशनल करवाया जाएगा । जिस खेलकूद प्रतियोगिता में पहले भी कई युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला है।
इस मौके पर टीम सदस्यों में वन विभाग से नवीन कुमार,शिक्षा विभाग से ज्योति राणा, पन्ने लाल,संगीता देवी,शिव चंद, नवीन कुमार, ठाकुर गोबिंद, अपूर्व चौधरी, अनामिका ठाकुर,सरिता ठाकुर,तानिया,ईशा देवी यह सभी जिला कुल्लू से संबंधित है।