अमृतसरः अमेरिका द्वारा भारतीय युवाओं को डिपोर्ट करने के मामले में कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल की तीखी प्रतिक्रिया दी है। कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कहा कि अमेरिकी सरकार को चाहिए कि वह अवैध भारतीयों में से खासकर पंजाबियों को जेलों में या डिपोर्ट करने के बजाय उन्हें वहां रखें। पंजाबी युवाओं को जेलों में डालने के मुद्दे को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह अगले सप्ताह भारत के विदेश मंत्री से इस मामले लेकर मुलाकात करेंगे।
इस मौके पर कुलदीप सिंह धालीवाल ने युवाओं से अवैध रूप से विदेश न जाने की भी अपील की। वह आज अजनाला में खुली जनसभा कर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इससे पहले उन्होंने अजनाला विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।