
अमृतसरः बीते दिन जिले की फतेह सिंह कॉलोनी में युवक को केक काटने के बहाने उसकी पिटाई करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पीड़ित लकी ने बताया था कि बन्नी नाम के युवक ने नगर निगम के चुनावों की रंजिश उसके ऊपर निकाली है और उसकी पिटाई की गई, क्योंकि उन्होंने कांग्रेस का समर्थन किया था और बन्नी आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं।
इस मामले में अब नया मोड़ देखने को मिला है और आरोपों में घिरे बन्नी ने मीडिया के सामने आकर बताया कि उसका लकी से कोई झगड़ा नहीं है और उस पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है कि वे ये आरोप क्यों लगा रहे हैं। बन्नी ने बताया कि जब लकी पर हमला हुआ, तब वह अपने घर में सो रहा था और पुलिस भी इसकी जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि हम पुलिस से भी अपील करते हैं कि इस मामले की तह तक जाएं और लकी पर हमला करने वाले आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। पुलिस चौकी अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि फिलहाल वे मामले की जांच कर रहे हैं और हम जांच से जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।